दांत में झनझनाहट हो तो क्या करना चाहिए, Root Canal से लेकर Gum Seal करना | Boldsky

2022-01-11 12

The problem of tooth sensitivity is becoming common, as many people start feeling their teeth very sensitive during the winter season. In fact, the teeth expand in the summer season and shrink in the winter. This process can be caused by the excruciating cold, which can lead to cracks in the tooth. This exposes the dentin, which is a delicate layer inside the dental enamel. This dentin is covered with nerve cells, which are sensitive to temperature. Exposure to dentin can be one of the main causes of tooth sensitivity, but there can be many other causes of tooth sensitivity that can increase it.

दांतों के सेंसिटिव (Tooth Sensitivity) होने की समस्या आम होती जा रही है, क्योंकि कई लोगों को सर्दियों के मौसम में अपने दांत बेहद सेंसिटिव महसूस होने लगते हैं। दरअसल, दांत गर्मी के मौसम में फैल जाते हैं और सर्दियों में सिकुड़ जाते हैं। यह प्रक्रिया कंपकपा देने वाली ठंड की वजह से हो सकती है, जिससे दांत में क्रैक्स हो सकते हैं। इससे डेंटिन एक्स्पोज हो जाता है, जोकि डेंटल एनामेल के अंदर की एक नाजुक परत होती है। ये डेंटिन नर्व सेल्स से ढंका होता है, जो तापमान को लेकर संवेदनशील होता है। डेंटिन का एक्सपोज होना टूथ सेंसिटिविटी की मुख्य वजहों में से एक हो सकता है, लेकिन दांत की सेंसिटिविटी के कई अन्य कारण (Tooth Sensitivity Causes) भी हो सकते हैं, जो इसे बढ़ा सकते हैं।

#DantoMeJhanjhanahatHoToKyaKarnaChahiye

Free Traffic Exchange

Videos similaires